Corona से भी खतरनाक वायरस आ चुका है तबाही मचाने! कई लोगों की मौत, नहीं है इसका कोई इलाज
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बाद अब इससे भी खतरनाक वायरस 'मारबर्ग' तबाही मचाने आ गया है। अफ्रीकी देश घाना में इसके 2 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनकी संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। 98 लोग अब तक दोनों मरीजों के संपर्क में आए थे। इतना ही नहीं 'मारबर्ग' का अभी तक कोई इलाज भी नहीं है।
खबरों के मुताबिक, जिन 2 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है उनके सैंपल जुलाई की शुरुआत में पॉजिटिव आए थे। घाना के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। जान गंवाने वाले दोनों रोगियों में दस्त, बुखार, मतली और उल्टी समेत कई लक्षण थे।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 98 लोग अब तक दोनों मरीजों के संपर्क में आए थे, उनका पता लगाया जा रहा है।ये वायरस बहुत ही ज्यादा संक्रामक है।ये वायरस भी जानवरों से इंसानों में आया है। कोरोनावायरस (Coronavirus) की तरह ये वायरस भी चमगादड़ से फैला है।
मारबर्ग वायरस के लक्षण बिलकुल इबोला की तरह हैं। ये वायरस बहुत ही ज्यादा संक्रामक है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 1967 में जर्मनी के मारबर्ग और फ्रैंकपर्ट और सर्बिया के बेलग्रेड में एकसाथ हुए 2 बड़े प्रकोपों में इस बीमारी की पहली बार पहचान की गई।