मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Crime, Crime, half female, Pakistani citizen
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2016 (16:47 IST)

सौतेली मां से नाराज था, 17 महिलाओं को छुरा मारा...

Crime
महिलाओं पर हमले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया 22 वर्षीय मुहम्मद अली ने जनवरी के अंत में सड़क पर महिलाओं को लक्ष्य कर उनके ऊपर छुरे से वार करना शुरू किया।
हमलावर ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह महिलाओं से नफरत करता है। उनसे बदला लेने के लिए ही वह उन पर हमला करता रहा। उसने 17 महिलाओं पर छुरे से वार की बात स्वीकार की। इनमें से एक अस्पताल की नर्स थी, जिसकी मौत पिछले सप्ताह हुई।
ये भी पढ़ें
#Webviral रेलवे के खस्ताहाल का लाइव Video