सौतेली मां से नाराज था, 17 महिलाओं को छुरा मारा...
महिलाओं पर हमले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया 22 वर्षीय मुहम्मद अली ने जनवरी के अंत में सड़क पर महिलाओं को लक्ष्य कर उनके ऊपर छुरे से वार करना शुरू किया।
हमलावर ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह महिलाओं से नफरत करता है। उनसे बदला लेने के लिए ही वह उन पर हमला करता रहा। उसने 17 महिलाओं पर छुरे से वार की बात स्वीकार की। इनमें से एक अस्पताल की नर्स थी, जिसकी मौत पिछले सप्ताह हुई।