रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Corona virus : more then 300 dies in China, 14000 infected
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (08:28 IST)

Corona Virus से चीन में 300 से ज्यादा की मौत, 14000 लोग संक्रमित

Corona Virus से चीन में 300 से ज्यादा की मौत, 14000 लोग संक्रमित - Corona virus : more then 300 dies in China, 14000 infected
बीजिंग। चीन में फैले घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार, शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई और 14,380 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सभी लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है। शनिवार को इस संक्रमण के 4,562 नए संदिग्ध मामले सामने आए।
 
आयोग ने बताया कि कुल 2,110 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और कुल 19,544 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने का संदेह है। कुल 328 लोगों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
उल्लेखनीय है कि इस विषाणु का दिसंबर की शुरुआत में पता चला था और इसके हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान स्थित बाजार से फैलने की आशंका है जहां मांस के लिए जंगली जानवरों की बिक्री होती है।
ये भी पढ़ें
महिला मजदूर पर उसके लिव-इन पार्टनर ने फेंका खौलता पानी