टैरिफ पर अमेरिका के सामने अड़ा चीन, आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 125 फीसदी किया
टैरिफ पर तेज हुई अमेरिका और चीन की जंग, चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 84 प्रतिशत था। अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया है।
नवीनतम अमेरिकी अधिसूचना के अनुसार, चीन पर कुल 145 प्रतिशत शुल्क लगा है। चीन ने पहले 84 प्रतिशत शुल्क लगाकर जवाबी कार्रवाई की थी और कुछ अमेरिकी कंपनियों के आयात पर प्रतिबंध लगाए दिया था। साथ ही इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करने में रुचि भी व्यक्त की थी।
गौरतलब है कि दुनिया में चीन ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने अमेरिका के शुल्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है। यूरोपीय यूनियन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैक्स लगाने का फैसला किया था हालांकि ट्रंप से राहत मिलने के बाद उसने अपना फैसला स्थगित कर दिया।
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वार की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दिखाई दे रही है। ट्रंप सरकार द्वारा चीन पर टैरिफ बढ़ाने के एलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए। नैस्डेक 4.31%, डाओ जोंस में 2.50% और एसएंडपी 500 में 3.46% की गिरावट आई थी। इस वजह से एशियाई शेयर बाजार में भी आज सुबह गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह भारी बढ़त दिखाई दी थी।
edited by : Nrapendra Gupta