रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China gave this answer on the news of building a new village in Arunachal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (18:07 IST)

अरुणाचल में एक नया गांव बनाने की खबरों पर चीन ने दिया यह जवाब...

अरुणाचल में एक नया गांव बनाने की खबरों पर चीन ने दिया यह जवाब... - China gave this answer on the news of building a new village in Arunachal
बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यहां कहा कि अपने खुद के क्षेत्र में चीन की विकास और निर्माण गतिविधियां सामान्य और दोषारोपण से परे हैं। मंत्रालय ने यह बात अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक नया गांव बनाने की खबरों पर प्रतिक्रिया में कही।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, जंगनान क्षेत्र (दक्षिण तिब्बत) पर चीन की स्थिति स्पष्ट और स्थिर है। हमने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी।

चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है, जबकि भारत हमेशा कहता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न और अखंड हिस्सा है। चुनयिंग ने कहा कि हमारे खुद के क्षेत्र में चीन की विकास और निर्माण गतिविधियां सामान्य हैं। उन्होंने कहा, यह दोषारोपण से परे है क्योंकि यह हमारा क्षेत्र है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
OnePlus 9, OnePlus 9 Pro को लेकर मची खलबली, इन फीचर्स के साथ कर सकता है धमाका