• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China contradicts NPT consensus by supplying reactors to Pak
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अगस्त 2016 (10:13 IST)

एनपीटी का उल्लंघन : चीन ने पाक को दिए परमाणु रिएक्टर

China
एनएसजी में परमाणु अप्रसार संधि का हवाला देकर भारत की सदस्यता का विरोध करने वाले चीन ने खुद ही इस संधि का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टर मुहैया कराए हैं। 
 
टाइम्स आप इंडिया के मुताबिक इस बात का खुलासा आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन (एसीए) द्वारा जारी की गई हालिया रिपोर्ट में हुआ है। एसीए ने पाक-चीन के बीच हुए इस डील को एनपीटी का उल्लंघन करार दिया है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने वर्ष 2013 में चस्मा-3 परमाणु रिऐक्टर के लिए पाकिस्तान के साथ करार किया गया। यह करार 2010 में एनपीटी रिव्यू कॉन्फ्रेंस के दौरान रखे गए प्रस्ताव का उल्लंघन है।
 
रिपोर्ट में कहा, 'पाकिस्तान जैसा देश जो कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के तय मानकों के तहत नहीं आता उसे रिएक्टर्स मुहैया कराना सीधे तौर पर एनपीटी का उल्लंघन है।'
 
उल्लेखनीय है कि चीन भारत का विरोध करते हुए कहा था कि जो देश एनपीटी में नहीं शामिल है उसे एनएसजी में शामिल करने से परमाणु अप्रसार की कोशिशों को धक्का लगेगा।
ये भी पढ़ें
आतंकी हाफिज सईद की धमकी, राजनाथ पाकिस्तान आए तो...