गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China appoints new commander at the border
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (08:22 IST)

चीन ने सीमा पर की सैनिकों के नेतृत्व के लिए नए कमांडर की नियुक्ति

चीन ने सीमा पर की सैनिकों के नेतृत्व के लिए नए कमांडर की नियुक्ति - China appoints new commander at the border
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चुनौतीभरी सीमाओं पर तैनात जवानों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी विशेष रूप से सेना के नए कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शू किलिंग को सौंपी है। वे भारत-चीन सीमा के लिए जिम्मेदार वेस्टर्न थिएटर कमान की अगुवाई करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

जनरल शू की नियुक्ति की घोषणा भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध के बीच ही पांच जून को हुई थी। हांगकांग आधारित साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, जनरल शू को वेस्टर्न थिएटर कमान के बलों का जायजा लेने के लिए भेजा गया है, जहां भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध जारी है।

पोस्ट ने सेना के सूत्रों के हवाले से कहा, जिस तरह भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ रहा है, वैसे में इस संवेदनशील वक्त में वेस्टर्न कमांड के सैनिकों और अफसरों का नेतृत्व करने के लिए एक युवा कमांडर की जरूरत है। शू 57 वर्ष के हैं और आयु में पिछले कमांडर से पांच वर्ष कम हैं।खबरों के मुताबिक, इससे पहले किलिंग ईस्टर्न थिएटर कमांड में सेवा दे चुके हैं।
चीन ने सीमा पर गतिरोध समाप्त करने के मकसद से गत शनिवार को वरिष्ठ भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारियों के बीच होने वाली प्रमुख वार्ता से पहले यह कदम उठाया था। पीएलए की वेस्टर्न थिएटर कमांड भारत के साथ 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी रखती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid 19 : गलती से किसी और का शव कब्रिस्तान ले गए परिजन, पत्नी के पहचानने पर सुधारी भूल