• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID 19
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (08:27 IST)

Covid 19 : गलती से किसी और का शव कब्रिस्तान ले गए परिजन, पत्नी के पहचानने पर सुधारी भूल

Covid 19 : गलती से किसी और का शव कब्रिस्तान ले गए परिजन, पत्नी के पहचानने पर सुधारी भूल - COVID 19
हैदराबाद। हैदराबाद में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत के बाद गलती से उसके परिजन किसी और का शव कब्रिस्तान ले गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने कहा शहर के बेगमपेट के निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की 8 जून की रात सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को जब शव को दफनाने के लिए ले जाया गया तो उसकी पत्नी को लगा कि यह उसके पति का शव नहीं है जिसके बाद उसे अस्पताल के शवगृह वापस ले जाया गया।
अस्पताल में मौजूद सूत्रों के अनुसार मृतक का एक रिश्तेदार शव की पहचान के लिए आया था। लेकिन कोविड-19 शवगृह में दूर से देखने पर उसने गलत शव की पहचान कर ली। सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि शवगृह में घुसते वक्त डर की वजह से ऐसा हुआ हो। पुलिस ने कहा कि इस गलती को तत्काल सुधार लिया गया जिसके बाद बुधवार सुबह सही शव को दफना दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में तैनात CRPF के 28 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित