बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 28 CRPF men corona positive in Kashmir
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (08:35 IST)

कश्मीर में तैनात CRPF के 28 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित

CoronaVirus
श्रीनगर। कश्मीर में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 28 जवान बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि 6 जून को इस बीमारी से 44 वर्षीय एक कांस्टेबल की मौत होने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान ये कर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में बुधवार को 28 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वे बल की 90वीं बटालियन से संबंधित है जहां इस वायरस से जान गंवाने वाला कांस्टेबल तैनात था। सभी संक्रमित कर्मियों को पृथक किया गया है और कुछ जांच रिपोर्टों की प्रतीक्षा है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवानों से कहा गया है कि यदि वे कोविड-19 महामारी जैसे लक्षण महसूस करते हैं तो वे तत्काल इसकी सूचना दे। सीआरपीएफ में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हुई है।
 
आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस के 516 मामले हैं जिनमें से 353 जवान स्वस्थ हो गए हैं। बल की विभिन्न इकाइयों से बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7 अन्य मामले सामने आए हैं। (भाषा)