• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chick without head
Written By

बिना सिर के डेढ़ साल जिंदा रहा था चूजा (वीडियो)

बिना सिर के डेढ़ साल जिंदा रहा था चूजा (वीडियो) - Chick without head
कोलाराडो। यदि किसी इंसान का सिर धड़ से अलग हो जाए तो उसके जीवित बचे रहने की संभावना समाप्त हो जाती है, लेकिन अमेरिका में 70 साल पहले एक चूजे सिर कटने के बाद भी 18 माह तक जीवित रहा था।
 
यदि कोलाराडो में पूछा जाए कि सिर काटने के बाद कोई चूजा कितने दिनों तक जीवित रह सकता है  तो इसका जवाब होगा 18 माह तक। यहां एक चूजे ने इतिहास कायम किया है। शहर के एस्पेन स्ट्रीट पर उस चूजे की मूर्ति भी लगी है।
 
करीब 70 साल पहले, कोलाराडो के एक किसान और उनकी पत्नी अपने फॉर्म की सफाई कर रहे थे और इस क्रम में चूजों का भी सफाया कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने अपने माइक नामक एक चूजे का सिर कलम किया तो हैरान रह गए क्योंकि वह मरा नहीं...।
सिर कटकर अलग हो जाने के बावजूद यह 18 माह तक जीवित रहा जिसके कारण इसे काफी प्रसिद्धि भी मिली। चूजे के पोस्टमार्टम के बाद इस राज से पर्दा हटा कि आखिर सिर के अलग हो जाने के बाद भी वह कैसे जीवित रहा? सिर काटते वक्त माइक (चूजे) की गले की नस नहीं कटी और एक ब्लड क्लॉट ने खून को बहने से रोक लिया। सिर के अलग हो जाने के बाद भी माइक का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहा।
ये भी पढ़ें
समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसे 10-15 आतंकी, अलर्ट