चाड के राष्ट्रपति की विद्रोहियों के हमले में मौत, 14 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित
नदजमेना। चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी इटनो की विद्रोहियों के हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक डेबी विद्रोहियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
सेना ने कहा है कि राष्ट्रपति की मौत के बाद उनके पुत्र जनरल महामत इदरिस डेबी इटनो को देश का अंतरिम राष्ट्राध्यक्ष चुना गया है। पिछले 30 साल से चाड के राष्ट्रपति रहे डेबी इसी महीने 11 अप्रैल को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगातार 6ठी बार विजयी हुए थे। डेबी के निधन पर देश में 14 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। (वार्ता)