सीडीसी की रिपोर्ट में खुलासा, भारत में बने कफ सिरप के सेवन से जुड़ी है गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत
नई दिल्ली। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और गाम्बिया के स्वास्थ्य प्राधिकार की संयुक्त जांच का मानना है कि गाम्बिया में हुई बच्चों की मौतों और भारत में निर्मित कथित रूप से दूषित कफ सिरप के सेवन के बीच गहरा संबंध है।
सीडीसी की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, यह जांच मजबूती से यह बात कहती है कि डाईएथाइलीन ग्लाइकोल (डीईजी) या एथाइलीन ग्लाइकोल (ईजी) से दूषित दवाओं के गाम्बिया में आयात से बच्चों में एकेआई (किडनी की बीमारी) की समस्या हुई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अक्टूबर, 2022 में अलर्ट जारी करके कहा था कि भारत की कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा गाम्बिया को आपूर्ति किए जा रहे चार कफ सिरप की गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप नहीं है और दावा किया कि ये गाम्बिया में कई बच्चों की मौतों से जुड़े हैं।
इस मामले में भारत की केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने तीन फरवरी को लोकसभा में दिए अपने जवाब में कहा था कि जांच के बाद खांसी की दवाई के नमूने मानक गुणवत्ता वाले पाए गए हैं।