मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cauliflower plucking job, salary will be Rs 63 lakh
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (20:45 IST)

गोभी तोड़ने की नौकरी, सैलरी मिलेगी 63 लाख रुपए

Cauliflower
एक ऐसी नौकरी चर्चा में है, जिसके बारे में सुनकर आप भी कहेंगे ये नौकरी मिल जाए तो मजा जा जाए। एक कंपनी को नौकरी के लिए ऐसे व्यक्ति की तलाश है, जो खेत में से गोभी तोड़ सके। बड़ी बात यह है कि इस काम के लिए वह उस कर्मचारी को 5-10 हजार नहीं देगी, बल्कि 63 लाख रुपए का पैकेज देगी।

जी हां, गोभी तोड़ने के काम के लिए मिल रहा है 63 लाख रुपए का पैकेज। खबरों के मुताबिक एक कंपनी ने इस नौकरी का विज्ञापन दिया है।

विज्ञापन में कहा गया है कि पूरे साल खेत से गोभी और ब्रोकली तोड़ने की नौकरी के लिए हर घंटे 30 यूरो यानी भारतीय मुद्रा में 3000 रुपए से ज्यादा की दिहाड़ी मिलेगी। सालभर में इस नौकरी के लिए 62400 यूरो यानी 63,11,641 लाख रुपए ऑफर किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
45 मिनट की मुलाकात में गृहमंत्री शाह से अ‍मरिंदर सिंह ने इस मुद्दे पर की चर्चा, Tweet में दी जानकारी