मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Case will go against Donald Trump, again a blow to the hopes of becoming President
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (23:16 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलेगा मुकदमा, फिर राष्ट्रपति बनने की उम्मीदों को झटका

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलेगा मुकदमा, फिर राष्ट्रपति बनने की उम्मीदों को झटका - Case will go against Donald Trump, again a blow to the hopes of becoming President
न्यूयॉर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 2016 में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। वह मंगलवार को अदालत में पेश होंगे।
 
इस फैसले से 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। ग्रैंड ज्यूरी ने बृहस्पतिवार को रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप (76) पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए पैसे देने में उनकी भूमिका को लेकर अभियोग के पक्ष में मतदान किया।
 
अभियोग संबंधी आदेश अभी सीलबंद है और अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रंप पर कौन से अपराध और कितने आपराधिक मामले हैं। हालांकि सीएनएन की खबर के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति पर 30 से अधिक आरोप लगाए गए हैं।
 
मामले की जांच कर रहे मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय ने पुष्टि की कि उसने आरोपों पर ट्रंप के ‘आत्मसमर्पण के लिए समन्वय’ करने के इरादे से बृहस्पतिवार को उनके वकीलों से संपर्क किया था।
 
ब्रैग के प्रवक्ता ने बताया कि अभियोग के संबंध में मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी के कार्यालय में ट्रंप के आत्मसमर्पण को लेकर समन्वय के लिए पूर्व राष्ट्रपति के अटॉर्नी से संपर्क किया गया है और सुनवाई की तारीख तय होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।
 
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने कहा कि यह निर्णय एक ऐतिहासिक फैसला है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को हिलाकर रख देगा क्योंकि ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे। ट्रंप 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति थे।
 
इस बीच सूत्रों ने ‘सीबीएस न्यूज’’ को बताया कि ऐसी संभावना है कि ट्रंप फ्लोरिडा से सोमवार को न्यूयॉर्क आएंगे और मंगलवार को अदालत में पेश होंगे। सुनवाई के संक्षिप्त रहने की संभावना है, जिसमें उन पर लगाए गए आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे।
 
ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने इस अभियोग को ‘राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव में हस्तक्षेप का प्रयास’ करार दिया है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं पर ‘अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को सजा देने के लिए न्यायिक प्रणाली को हथियार की तरह इस्तेमाल करने’ का आरोप भी लगाया है।
 
उन्होंने मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के गंदे काम करने का आरोप लगाया। ट्रंप के वकील सुसन नेचेलेस और जोसेफ टैकोपिना ने एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने ‘कोई अपराध नहीं किया’ है और उन्होंने ‘अदालत में इस राजनीतिक अभियोजन का मजबूती से मुकाबला करने’ का संकल्प लिया है।
 
यह मामला 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 1.30 लाख डॉलर के भुगतान में ट्रंप की संलिप्तता की जांच से जुड़ा है। (भाषा)