सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. california firing
Written By
Last Modified: लॉन्ग बीच , शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (09:01 IST)

कैलिफोर्निया में गोलीबारी, बंदूकधारी समेत दो की मौत

कैलिफोर्निया में गोलीबारी, बंदूकधारी समेत दो की मौत - california firing
लॉन्ग बीच। दक्षिण कैलिफोर्निया के विधि कार्यालय में गोलीबारी में शनिवार को एक बंदूकधारी समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने इसे कार्यस्थल पर हुई हिंसा बताया है।
 
लॉन्ग बीच पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। यहां के मेयर रॉबर्ट गार्सिया ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने व्यक्ति की हालत स्थिर बताई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूकधारी ने खुद अपने आप को गोली मारी या उसे पुलिस ने गोली मारी।
 
लॉन्ग बीच पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'यह कार्यस्थल पर हुई हिंसा की घटना है।' वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग दो मंजिला इमारत के कार्यालय से बाहर निकलते हुए चिल्ला रहे हैं कि अंदर गोलीबारी हो रही है। इस इमारत में कई कार्यालय हैं लेकिन अधिकारियों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कंपनी में यह घटना हुई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, जीएसटी रिटर्न भरने के लिए फिर मिला समय