• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump, Amazon and the Postal Service
Written By
Last Modified: पाम बीच , शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (07:21 IST)

ट्रंप ने अमेरिकी डाक सेवा से पूछा - अमेजन से कम पैसे क्यों ले रहे...

Donald Trump
पाम बीच। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी डाक सेवा पूछा कि वह अमेजन एवं अन्य से उनके सामान पहुंचाने की एवज में इतना कम क्यों वसूल रही है?
 
ट्रंप ने अमेरिकी डाक सेवाओं की आलोचना करते हुए कहा कि एजेंसी हर साल अरबों डॉलर गंवा रही है। उन्होंने डाक विभाग को सलाह देते हुए ट्वीट किया कि डाक सेवाओं को और ज्यादा शुल्क वसूलना चाहिए।
ये भी पढ़ें
हाफिज सईद की रैली में फिलिस्तीनी राजदूत, भारत नाराज