गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Burger king, employee, left job, burger king staff
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (13:40 IST)

‘बर्गर किंग’ से एक साथ पूरे स्‍टाफ ने छोड़ दी नौकरी, तख्‍ती पर लिख दिया... ‘सॉरी नौकरी छोड़ रहे हैं, कष्‍ट के लिए खेद है’

‘बर्गर किंग’ से एक साथ पूरे स्‍टाफ ने छोड़ दी नौकरी, तख्‍ती पर लिख दिया... ‘सॉरी नौकरी छोड़ रहे हैं, कष्‍ट के लिए खेद है’ - Burger king, employee, left job, burger king staff
नौकरी से इस्‍तीफा देना एक आम चलन है, लेकिन क्‍या हो अगर किसी कंपनी से पूरा स्‍टाफ ही इस्‍तीफा दे दें।
अमेरिका के नेब्रास्का में एक बर्गर किंग आउटलेट पर ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां पूरे स्टाफ ने अचानक ही अपने इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, इस्‍तीफा देने के साथ उन्‍होंने रेस्तरां के बाहर एक तख्ती छोड़ दी जिस पर लिखा था,  ‘हम सब नौकरी छोड़ रहे हैं, आपको कष्ट के लिए खेद है’

अब इस बात की सोशल मीडि‍या में चर्चा है कि आखि‍र क्‍यों पूरे स्‍टाफ ने एक साथ नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया।  
सीएनएन की खबर के मुताबि‍क कर्मचारी काम करने की स्थिति से खुश नहीं थे, और उन्होंने इस मुद्दे को मैनेजमेंट के सामने उठाया भी था, लेकिन मैनेजमेंट ने न तो ध्‍यान दिया और न ही उनकी समस्‍याओं को सुलझाने का प्रयास किया।

मैनेजर राचेल फ्लोर्स ने सीएनएन को बताया कि किचन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम टूट गया है, जिससे कर्मचारियों को बहुत ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ा और डीहाइड्रेशन के चलते कुछ लोग अस्पताल में भी भर्ती हो गए थे। मैनेजर ने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट में स्टाफ की कमी है और वह खुद हफ्ते में 50 से 60 घंटे काम करती है।

सीएनएन ने बताया कि नेब्रास्का आउटलेट में कुल नौ कर्मचारी थे और उन सभी ने विरोध जाहिर करते हुए एक साथ इस्तीफा दे दिया। ऑउटलेट के बाहर शनिवार को लगाई गई तख्ती की तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कुछ घंटों के बाद तख्ती  को बदलकर ‘नाउ हायरिंग फ्लैक्सिबल शिड्यूल’ कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत