शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British MPs approve first stage of Brexit bill
Written By
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (08:29 IST)

ब्रेग्जिट विधेयक के पहले चरण को ब्रिटिश सांसदों की मंजूरी

ब्रेग्जिट विधेयक के पहले चरण को ब्रिटिश सांसदों की मंजूरी - British MPs approve first stage of Brexit bill
लंदन। ब्रिटिश सांसदों ने बुधवार को उस विधेयक के पहले चरण को मंजूरी दे दी जिसमें प्रधानमंत्री थेरेसा मे को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू करने के अधिकार दिए गए हैं।
 
इस विधेयक के मंजूर होने के बाद ब्रिटिश सरकार ईयू की लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को अमल में लाकर ईयू से बाहर निकलने के लिए दो साल तक चलने वाली वार्ता प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू कर सकती है। सांसदों ने इस विधेयक को 114 के मुकाबले 498 मतों से मंजूरी दी। (भाषा)