गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Boat Accident in Colombia
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2017 (12:22 IST)

कोलंबिया में नौका पलटने से 6 लोगों की मौत, 28 लापता

कोलंबिया में नौका पलटने से 6 लोगों की मौत, 28 लापता - Boat Accident in Colombia
बगोटा। कोलंबिया में एंटिओक्यू प्रांत के पेनोल-गुआतापे स्थित जलाशय में एक पर्यटक नौका के पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य लापता हैं। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दुर्घटना कैसे घटी और न ही कोई विस्तृत विवरण दिया है।

एंटिओक्यू प्रांत के आपदा राहत प्रमुख मार्गरिटा मोनकाडा ने बताया कि नौका में करीब 170 पर्यटक सवार थे, जो सप्ताहंत छुट्टी मनाने जा रहे थे। जलाशय में नौका के पलट जाने से 9 लोगों की डूबकर मौत हो गई और 28 लोग लापता हैं। बचाव दलों ने 99 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है तथा बचाव कार्य जारी है।

राष्ट्रपति जुआन मेनुएल सेंटोस ने ट्विटर पर कहा कि बचाव दल और वायुसेना के जवान मौके पर यात्रियों की मदद कर रहे हैं। (वार्ता)