गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast in police truck in pakistan, 3 dies
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2022 (14:53 IST)

पाकिस्तान में पुलिस ट्रक पर आत्मघाती हमला, 3 की मौत, 23 घायल

पाकिस्तान में पुलिस ट्रक पर आत्मघाती हमला, 3 की मौत, 23 घायल - blast in police truck in pakistan, 3 dies
कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पोलियो टीम की सुरक्षा के लिए जा रहे पुलिस कर्मियों के ट्रक को निशाना बनाकर बुधवार को आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी है। 
 
यह आत्मघाती हमला उस समय हुआ, जब पोलिया टीकाकरण अभियान में शामिल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को ले जा रहा ट्रक क्वेटा के बलेली इलाके से गुजर रहा था।
 
‘डॉन’ अखबार ने क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक गुलाम अजफर महेसर के हवाले से बताया कि हमला पुलिस ट्रक के पास हुआ, इस वजह से पोलियो ड्यूटी में तैनात स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करने जा रहे पुलिस कर्मियों का वाहन पलटकर खाई में गिर गया।
 
महेसर ने कहा कि अपराध स्थल के मंजर से और यह देखते हुए कि ट्रक पलट गया, अनुमान है कि हमले में 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया होगा। धमाके की चपेट में कुल तीन वाहन आए।
 
‘जियो न्यूज’ के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस लक्षित हमले की निंदा करते हुए घटना की त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं।
 
आतंकी संगठन टीटीपी ने कहा कि यह हमला अगस्त में अफगानिस्तान में अब्दुल वली उर्फ ​​उमर खालिद खुरासनी की हत्या के प्रतिशोध में किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
BS-4 वाहन घोटाला, पूर्व MLA की करोड़ों की संपत्ति जब्त