रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in oil tanker in east china sea
Written By
Last Modified: बीजिंग , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (15:04 IST)

पूर्वी चीन सागर में ईरान के तेल टैंकर में धमाका

पूर्वी चीन सागर में ईरान के तेल टैंकर में धमाका - Blast in oil tanker in east china sea
बीजिंग। दक्षिण चीन सागर के तट पर कुछ दिन पहले एक ईरानी टैंकर के अगले हिस्से में आग लग जाने के बाद अब टैंकर में विस्फोट हो जाने से राहत अभियान पर असर पड़ा है और घटना में लापता हुए 31 लोगों के बचाव अभियान में जुटी बचाव नौकाओं को अपना अभियान रोकना पड़ा। इतना ही नहीं, इससे पर्यावरण संबंधी चिंताएं भी उठनी शुरू हो गई  हैं।
 
शनिवार को ईरान से दक्षिण कोरिया जा रहे तेल टैंकर की हांगकांग में पंजीकृत मालवाहक जहाज से टक्कर हो गई थी जिसके बाद उसमें आग लग जाने के कारण 30 ईरानी एवं 2 बांग्लादेशी नागरिक समेत चालक दल के 32 सदस्य लापता हो गए थे। जहाज पर 1,36,000 टन कच्चा तेल लदा था।
 
घटना के बाद से पनामा में पंजीकृत टैंकर सांची की आग बुझ नहीं पाई है और यह शंघाई एवं दक्षिण जापान के बीच समुद्र क्षेत्र में ही अटका हुआ है। टैंकर से अब तक किसी  व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला गया है और 1 व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। हालांकि चीनी जहाज पर सवार चालक दल के सभी 21 सदस्यों को बचा लिया गया। जहाज के अगले हिस्से में बुधवार को विस्फोट हो गया था।
 
चीन के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद अन्य जहाजों को आग लगने से बचाना होगा और उन्हें वापस (सुरक्षित दूरी पर) लाना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में बच्ची की‍ दुष्कर्म के बाद हत्या, बवाल