अमेरिकी सीनेट में एच1-बी वीजा की सीमा बढ़ाने का विधेयक
वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के दो सीनेटरों ने शुक्रवार को एक विधेयक पेश किया जिसमें एच-1बी वीजा की वार्षिक सीमा बढ़ाने का प्रावधान है ताकि दुनिया के सबसे अच्छे और प्रतिभावान लोग अमेरिका आएं।
सीनेटर ओरिन हैच और जेफ फ्लेक ने इस विधेयक को सीनेट में पेश किया जिसमें एच1बी वीजा धारकों के पति-पत्नी और उन पर निर्भर बच्चों को काम करने का अधिकार तथा एक ग्रेस अवधि तय करने की बात है जिसके दौरान एच1बी वीजा धारक बगैर कानूनी दर्जा खोए नौकरियां बदल सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक समेत अमेरिका की शीर्ष आईटी कंपनियों तथा यूएस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग परिषद समेत शीर्ष व्यापारिक इकाइयों ने इस विधेयक का समर्थन किया है। (भाषा)