बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in South korea hospital
Written By
Last Updated :सोल , शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (09:53 IST)

दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग, 41 की मौत

South korea hospital
सोल। दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल हो गए।
 
संवाद समिति योन्हाप की खबर के अनुसार, इस पांच मंजिला इमारत में एक नर्सिंग होम और एक अस्पताल हैं। एजेंसी ने मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों के हवाले से बताया कि इस घटना में अभी तक 41 लोग मारे गए हैं।
 
इससे पहले दमकल विभाग ने 19 लोगों के मारे जाने की सूचना दी थी। दमकल विभाग के प्रमुख चोई मान-वू ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल भवन में करीब 200 लोग मौजूद थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजपथ पर दिखा सेना का दम, झांकियों ने भी मोहा मन...