सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic, olympic agreement, ioc, south korea
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2018 (18:41 IST)

ओलंपिक करार के लिए आईओसी और दोनों कोरिया की बैठक

ओलंपिक करार के लिए आईओसी और दोनों कोरिया की बैठक - Olympic, olympic agreement, ioc, south korea
लुसाने। उत्तर कोरिया द्वारा दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन खेलों में भाग लेने पर रजामंदी जताने के बाद ओलंपिक हुक्मरान शनिवार को ऐतिहासिक समझौते के लिए बैठक करेंगे।
 
 
प्योंगचांग में होने वाले खेलों में अब सिर्फ तीन सप्ताह बाकी हैं। उत्तर और दक्षिण कोरिया उद्घाटन समारोह में एक झंडे तले मार्च करेंगे और एक महिला हॉकी टीम उतारेंगे। उत्तर कोरिया ने अपना 550 सदस्यीय दल भेजने का ऐलान किया है।  
 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक दोनों कोरियाई देशों के ओलंपिक समितियों के प्रमुखों की बैठक की मेजबानी करेंगे। इसमें प्योंगचांग खेलों के आयोजक और दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी भाग लेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्‍वनाथन आनंद ने खेला अनीश गिरी से ड्रॉ