शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बिडेन ने अमेरिकी संसद पर हमले करने वालों को कहा 'घरेलू आतंकवादी'
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (08:46 IST)

बिडेन ने अमेरिकी संसद पर हमले करने वालों को कहा 'घरेलू आतंकवादी'

Joe Biden | बिडेन ने अमेरिकी संसद पर हमले करने वालों को कहा 'घरेलू आतंकवादी'
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले दंगाइयों की गुरुवार को निंदा करते हुए उन्हें 'घरेलू आतंकवादी' करार दिया। उन्होंने देश की राजधानी को हिलाकर रख देने वाली हिंसा की इस घटना के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया।
बिडेन ने कहा कि बुधवार को ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन की सुरक्षा का उल्लंघन करना असहमति या प्रदर्शन नहीं था बल्कि यह उपद्रव था।
इस बीच नैंसी पिलोसी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि ट्रंप को 25वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति पद से नहीं हटाया जाता है, तो अमेरिकी संसद महाभियोग की कार्यवाही करने की ओर बढ़ सकती है। दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में दंगा करने वाले अपने समर्थकों की निंदा की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश के 736 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानिए क्या है सरकार का वैक्सीन पहुंचाने का प्लान...