• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bhutan teachers, doctors top paid civil servants
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2019 (12:05 IST)

बदल गया सैलरी स्ट्रक्चर, टीचर्स और मेडिकल स्टाफ को होगा बड़ा फायदा

बदल गया सैलरी स्ट्रक्चर, टीचर्स और मेडिकल स्टाफ को होगा बड़ा फायदा - Bhutan teachers, doctors top paid civil servants
भूटान कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला करते हुए टीचर्स और मेडिकल स्टाफ को सिविलियंस में सबसे ज्यादा सैलरी देने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से शिक्षा और मेडिकल फिल्ड में काम कर रहे लोगों को बड़ा फायदा होगा। 
 
भूटान के प्रधानमंत्री लॉटे शेरिंग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मंत्रिमंडल ने अनौपचारिक नागरिक सेवा 'पदानुक्रम' को पलट दिया। इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा 8,679 शिक्षकों को मिलेगा इसके बाद चिकित्सा जगत से आने वाले 4000 लोग आते हैं। इसे एक बड़ा रणनीतिक कदम बताया जा रहा है।
 
बताया जा रहा ‍है कि यह फैसला इसलिए किया गया कि एक ओर प्रशासनिक अधिकारी ट्रिप्स, ट्रेनिंग और अन्य सुविधाओं का फायदा उठाते हैं तो दूसरी ओर काम के बोझ से दबे शिक्षकों को अक्सर बैठने के लिए अच्छी कुर्सी तक नहीं मिल पाती है। इतना ही नहीं, डॉक्टर जो लोगों का जीवन बचाने के लिए रात दिन एक कर देता है, उन्हें भी इस तरह की सुविधाएं नहीं मिलती है। 
 
नए स्ट्रक्चर के अनुसार, ऐसे शिक्षक जो 20 साल से ज्यादा समय से पढ़ा रहे हैं, को 55 प्रतिशत प्रोफेशनल अलाउंस मिलेगा। 10 से 20 साल तक के अनुभव वाले शिक्षकों को 45 प्रतिशत और 10 साल से कम अनुभव वाले शिक्षकों को 35 प्रतिशत प्रोफेशनल अलाउंस दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी शिक्षकों को 10 से 20 प्रतिशत तक अलाउंस मिलेगा। 
 
इसी तरह MBBS डॉक्टरों को 45 प्रतिशत और स्पेशलिस्ट को 55 से 60 प्रतिशत तक प्रोफेशनल अलाउंस मिलेगा। नर्स और क्लिनिकल स्टाफ को भी टीचर्स की तरह ही प्रोफेशनल अलाउंस दिया जाएगा। 

प्रतिकात्मक फोटो