• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. woman gives birth and sits exams 30 minutes later
Written By

गजब का जज्बा, बच्चे को जन्म दिया फिर 30 मिनट बाद ही एक्जाम में बैठी

गजब का जज्बा, बच्चे को जन्म दिया फिर 30 मिनट बाद ही एक्जाम में बैठी - woman gives birth and sits exams 30 minutes later
पढ़ाई को लेकर किस हद तक जुनून हो सकता है, यह आप एक इथोपियन महिला से जान सकते हैं। दरअसल, अलमाज डेरेस नामक इस महिला ने पहले अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया और उसके 30 मिनट बाद ही परीक्षा देने भी बैठ गई। 
 
पश्चिम इथोपिया के मेटू की रहने वाली अलमाज (21) को उम्मीद थी कि वह अपने बच्चे के जन्म से पहले सेकंडरी स्कूल की परीक्षा दे देगी, लेकिन रमजान के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। 
 
बच्चे के जन्म के लिए सोमवार को अलमाज को अस्पताल में भर्ती किया गया। उसी दिन उसकी परीक्षा भी शुरू होने वाली थी। ब बीबीसी के मुताबिक उसने कहा कि गर्भवती होना उसकी पढ़ाई में कोई समस्या नहीं था, लेकिन वह परीक्षा के लिए अगले साल तक इंतजार नहीं करना चाहती थी। महिला का जज्बा देखिए कि बच्चे के जन्म के आधे घंटे बाद ही वह अस्पताल में ही परीक्षा देने बैठ गई। 
 
महिला ने अंग्रेजी, अम्हेरिक भाषा और गणित का पेपर अस्पताल में ही दिया, जबकि अगले दो दिन वह अपने परीक्षाएं सेंटर पर ही देगी। महिला के पति टेडसे टुलू ने बताया कि अस्पताल में परीक्षा देने की अनुमति के लिए उसे स्कूल को राजी करना पड़ा।(साभार : बीबीसी)