• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bank
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अगस्त 2016 (11:41 IST)

अनूठा बैंक! जहां जमा होती हैं भावनाएं...

अनूठा बैंक! जहां जमा होती हैं भावनाएं... - Bank
वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। क्या आपको पता है कि इस दुनिया में मूड बैंक भी है, जहां लोग अपनी भावनाएं जमा कराते हैं? क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा भी एटीएम है जहां से न तो आप पैसा निकालते हैं और न ही वहां पैसा जमा कराया जाता है? आप सोचते होंगे कि भला ऐसे एटीएम  का क्या काम होगा? तो हम आपको बता दें कि इस वेंडिंग मशीन में लोग अपनी इमोशंस (भावनाएं) जमा कराते हैं।
 
न्यूजीलैंड के वांगराई शहर में पिछले कई महीनों से एक ऐसी वेंडिंग मशीन काफी चर्चाओं में है जहां लोग अपने स्टेट ऑफ माइंड यानी मूड को जमा करा सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने वालों का कहना है कि लोगों में दिन प्रतिदिन गुस्सा बढ़ता जा रहा है और इसके जरिए उन्हें भड़ास निकलने में मदद मिलेगी। साथ ही इस मशीन से मिलने वाले डाटा का इससे जुड़ी रिसर्च में काफी अहम योगदान हो सकता है। 
 
इससे शहर के लोगों की मानसिक स्थिति का काफी सटीक आकलन किया जा सकता है। इस मशीन को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है और अब तक हजारों लोग इसका इस्तेमाल कर चुके हैं। जब आप इस मशीन के पास पहुंचते हैं तो ये आपसे सबसे पहले यही सवाल पूछती है कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। इसका जवाब देने के लिए आपके पास 1000 से ज्यादा ऑप्शन मौजूद हैं। इन जवाबों को आप अपने हिसाब से मॉडरेट भी कर सकते हैं। आर्टिस्ट वेनेसा क्रो के दिमाग की उपज ये प्रोजेक्ट इस शहर में काफी पॉपुलर हो रहा है और जल्द ही देश के दूसरे शहरों में शुरू करने की योजना पर भी काम चल रहा है।
 
वेनेसा के मुताबिक मशीनों पर आरोप लगता रहा है कि वह इंसानों को भावनात्मक तौर कर कठोर और मशीनी बनाती जा रहीं हैं। हमारे इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य है कि कैसे मशीनें इंसानों को भावनाएं व्यक्त करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। इस ग्रुप के स्पोक्सपर्सन ऐश हॉलो ने कहा कि लोगों को ये समझना होगा कि सिर्फ पैसे कमाने के आलावा भी जीवन में कई सारी अहम चीजें मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
OMG! जहां बिना इलाज लड़कियां बन जाती हैं लड़का...