शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bahraini royal sued for £25m over alleged broken agreement to meet Bollywood idols
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 7 नवंबर 2018 (13:55 IST)

शेख ने बॉलीवुड सितारों से मिलवाने के लिए करोड़ों लिए, 334 करोड़ का मुकदमा

शेख ने बॉलीवुड सितारों से मिलवाने के लिए करोड़ों लिए, 334 करोड़ का मुकदमा - Bahraini royal sued for £25m over alleged broken agreement to meet Bollywood idols
लंदन। बॉलीवुड सितारों के प्रशंसक मिस्र के एक व्यापारी ने बहरीन के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले एक शेख पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए करीब चार करोड़ 25 लाख डॉलर (334 करोड़) के मुआवजे का दावा किया है। इस मामले की अब यूनाइटेड किंगडम हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई शुरू होगी। 
 
बहरीन किंग के चचेरे भाई मिस्र के अहमद अदेल अब्दुल्ला अहमद ने आरोप लगाया है कि शेख लंदन में 2015 में उसके साथ हुए एक जुबानी समझौते से मुकर गया है।
 
अहमद ने दावा किया है कि शेख ने उसकी कंपनी सीबीएससी इवेंट्स के साथ विधिवत अनुबंध किया था कि वह बॉलीवुड की उन नामचीन 26 हस्तियों के साथ उसकी निजी मुलाकात करवा सकता है जिससे वह चाहे।
 
अहमद ने कहा कि शेख ने मुंबई और दुबई में सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और आदित्य रॉय कपूर से उसकी मुलाकात करवाई और इसके एवज में 30 लाख अमेरिकी डॉलर वसूल कर लिए। लेकिन शेख ने इसके बाद समझौता तोड़ दिया और दो अन्य सितारों अक्षय कुमार और आमिर खान से भी मुलाकात करवाने के वादे से मुकर गया। इससे उसके व्यापार को नुकसान पहुंचा है। 
 
शेख ने अपने बचाव में कहा है कि वह इस समझौते से इसलिए बाहर आ गया क्योंकि अहमद ने उस पर गैरवाजिब दबाव बनाना शुरू कर दिया था और ऐसी मुलाकातों के लिए कहने लगा जिन्हें पूरा कर पाना मुमकिन नहीं था। गौरतलब है कि यूके की अदालतों में मौखिक समझौतों को लेकर सुनवाई होने का प्रावधान है। (भाषा)