• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack on US warship in Yaman
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (11:13 IST)

यमन में अमेरिकी युद्धपोत पर फिर हमला

US warship
वॉशिंगटन। यमन में हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले तटीय क्षेत्र से अमेरिकी नौसेना के लाल सागर में तैनात विध्वंसक पोत को लक्ष्य कर मिसाइल हमला किया गया, जो असफल रहा।
 
नौसेना प्रमुख एडमिरल जॉन रिचर्ड्सन ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी युद्धपोत को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने हालांकि कहा कि नौसेना प्रमुख के शुरुआती आकलन के मुताबिक अब तक इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वास्तव में क्या हुआ था। 
 
उन्होंने बताया कि अब तक ऐसा लग रहा है कि यह विफल मिसाइल हमला है और अगर इसकी पुष्टि कर ली जाती है तो यह पिछले सप्ताह यमन के हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत 'यूएसएस मैसन' पर हमले की तीसरी कोशिश होगी। 
 
एडमिरल रिचर्ड्सन ने कहा कि ऐसा लगता है कि यमन के तट से क्रूज मिसाइलों द्वारा लाल सागर में एक बार फिर मैसन पर हमले का प्रयास किया गया है। एक अन्य नौसेना अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि हमें हमले के बारे में रिपोर्ट मिल गई है और हम इसकी वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे सभी पोत और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
 
गौरतलब है कि यह हमला यमन में हाउती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले तटीय रडार क्षेत्रों पर अमेरिकी क्रूज मिसाइलों के हमले के 2 दिन बाद किया गया है। अमेरिकी नौसेना ने उसके एक विध्वंसक पोत पर किए गए विफल मिसाइल हमले के जवाब में यह हमला किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन का दूसरा दिन...