ब्राजील में नाइटक्लब पर हमला, 14 मरे
ब्रासीलिया। उत्तर-पूर्वी ब्राजील में बंदूकधारियों ने एक नाइटक्लब पर हमला कर दिया और गोलीबारी कर दी जिसमें दो नाबालिग बच्चों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
एक विदेशी संवाद समिति के मुताबिक शनिवार सुबह हमलावर तीन कारों में सवार होकर फोरटालेज़ा के पास स्थित नाइटक्लब में पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमलावर एक ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। स्थानीय प्रशासन ने फोर्रो डो गागो क्लब में हुए हमले में चौदह लोगों की मौत की पुष्टि की है।
सीएरा प्रांत के सुरक्षा सचिव एंड्रे कोस्टा ने कहा है कि डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती थी।
गत वर्ष सीएरा प्रांत में 5114 लोगों की हत्या हुई थी जो 2016 के मुक़ाबले 50 फ़ीसदी अधिक है। 2015 में एक नाइटक्लब में हुए हमले में 11 लोग मारे गए थे। (वार्ता)