मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attack on Governor's convoy in Cameroon
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (12:56 IST)

कैमरून में गवर्नर के काफिले पर हमला, 12 सैनिक घायल

कैमरून में गवर्नर के काफिले पर हमला, 12 सैनिक घायल - Attack on Governor's convoy in Cameroon
याओंडे। कैमरून के दो युद्धग्रस्त अंग्रेजी बोलने वाले क्षेत्रों में से एक दक्षिण-पश्चिम के गवर्नर के काफिले पर मंगलवार को बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 12 सैनिक और एक पत्रकार घायल हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना ने जारी बयान में कहा कि कुंबा की यात्रा के दौरान गवर्नर ओकलिया बिलई पर अंबाजोनी (सशस्त्र अलगाववादियों) ने गोली चलाई। इस हमले में तीन सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि काफिले पर हमला उस समय किया गया जब गवर्नर सोमवार को अस्पताल में आग के कारण मारे गए चार लोगों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे।

सेना के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हमले में गवर्नर घायल नहीं हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सरकारी बलों के नवंबर 2017 में सशस्त्र अलगाववादियों के साथ संघर्ष शुरू करने के बाद से 430,000 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो गए हैं।
फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
हार के बाद भाजपा के लिए 'पराए' हुए शिवराज, सियासी फलक पर फीकी हुई चमक...