सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America urges peace from India and Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (10:19 IST)

भारत-पाक तनाव से घबराया अमेरिका, दोनों देशों से की शांति की अपील...

भारत-पाक तनाव से घबराया अमेरिका, दोनों देशों से की शांति की अपील... - America urges peace from India and Pakistan
वॉशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित अमेरिका ने बुधवार को परमाणु शक्तिसंपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की। उसने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिए जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है।
 
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।
 
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है और उसने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है।
 
नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एनएससी के अधिकारी ने बताया कि आगे से किसी भी ओर से सैन्य कार्रवाई होने से दोनों देशों, उनके पड़ोसियों और विश्व समुदाय के लिए जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है।
 
अधिकारी पाकिस्तान के उस दावे पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पाकिस्तान ने कहा था कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के अधिकारियों ने पुलवामा हमले के बाद भारत के साथ मजबूत एकजुटता दिखाई है। अधिकारी ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच सीधे संवाद पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें
भारत करेगा पाकिस्तान को मजबूर, नचिकेता की तरह अभिनंदन की होगी स्वदेश वापसी...