मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America on India China relations
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (09:18 IST)

भारत-चीन सीमा गतिरोध पर अमेरिका की नजर

भारत-चीन सीमा गतिरोध पर अमेरिका की नजर - America on India China relations
वाशिंगटन। अमेरिका ने सिक्किम सेक्टर में भारत एवं चीन के बीच चल रहे सीमा गतिरोध के मद्देनजर दोनों देशों से तनाव घटाने के लिए वार्ता करने का अनुरोध किया और कहा कि वह इस स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।
 
विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नुअर्ट ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'हम इस स्थिति पर करीब से और सावधानी पूर्वक नजर रख रहे हैं। इस पर ज्यादा जानकारी के लिए मुझे आपसे भारत और चीन की सरकारों से संपर्क करने को कहना पड़ेगा।'
 
एक सवाल का जवाब देते हुए हीथर ने कहा कि भारतीय और चीनी उन मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। ब्रिक्स सम्मेलन के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बीजिंग यात्रा से पहले उन्होंने कहा, 'वह एक दूसरे से बात करने वाले हैं।' ब्रिक्स की बैठक 27-28 जुलाई को होनी है।
 
हीथर ने कहा कि हम उन्हें तनाव कम करने के लक्ष्य से सीधी वार्ता करने को प्रोत्साहित करेंगे। भारतीय सीमा मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत पर बल देते हुए भारत ने गुरुवार को कहा था कि वह चीन के साथ वार्ता के लिए तैयार है, यदि दोनों पक्ष सिक्किम सेक्टर में गतिरोध कम करने के लिए पहले अपनी सेनाओं को पीछे हटाने पर तैयार हो जाएं।
 
हालांकि, चीन ने कहा कि सैन्य गतिरोध पर बातचीत के लिए कूटनीतिक रास्ते खुले हुए हैं, लेकिन उसने कहा कि डोकलाम से भारतीय सैनिकों का पीछे हटना वार्ता की पूर्व शर्त है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्या आज कांग्रेस छोड़ देंगे शंकर सिंह वाघेला...