• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shanker Singh Vaghela Gujrat congress
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (10:21 IST)

क्या आज कांग्रेस छोड़ देंगे शंकर सिंह वाघेला...

क्या आज कांग्रेस छोड़ देंगे शंकर सिंह वाघेला... - Shanker Singh Vaghela Gujrat congress
अहमदाबाद। लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला शुक्रवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। गुजरात के राजनीतिक हल्कों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 
 
आज वाघेला का जन्मदिन है और वह गांधीनगर में समर्थकों के बीच कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों की मानें राष्ट्रपति चुनाव में 8 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आने के बाद इस तरह की अटकलें और तेज हो गई है। 

इस बीच शंकरसिंह वाघेला ने आज सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप चिंता मत कीजिए, मैं कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं दोपहर दो खुलकर बात करूंगा। 
 
गुरुवार को वह दिल्ली में थे। उनके इस दौरे को कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के आखिर में गुजरात में चुनाव होने हैं और वाघेला चाहते हैं कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दे। 
 
हालांकि पिछले महीने भाजपा में घर वापसी की अटकलों को विराम देते हुए गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने साफ किया था कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश जताया था।
 
शंकर सिंह वाघेला ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व अगर गुजरात में इसी तरह 'आत्मघाती मार्ग ' पर चलती रही तो वह उनके पीछे नहीं जाएंगे। वाघेला ने यह भी कहा था कि उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी की जरूरत के बारे में अपनी बात रखी है लेकिन राज्य के अन्य नेता 'उन्हें कांग्रेस से बाहर करने के लिए काम कर रहे हैं।