मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America gives exemption to students, journalists from ban on travel to India
Written By
Last Updated : रविवार, 2 मई 2021 (08:31 IST)

अमेरिका ने भारत यात्रा पर प्रतिबंध से छात्रों, पत्रकारों को दी छूट

अमेरिका ने भारत यात्रा पर प्रतिबंध से छात्रों, पत्रकारों को दी छूट - America gives exemption to students, journalists from ban on travel to India
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते मामले के मद्देनजर 4 मई से भारत यात्रा पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध से छात्रों, शिक्षाविदों और पत्रकारों को छूट देने का निर्णय लिया है।

व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं जिसके मद्देनजर अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) की सलाह पर भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

बाइडेन की ओर से हस्ताक्षरित एक घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्वभर में कोरोना के नए स्ट्रेन का एक तिहाई से अधिक मामले भारत में हैं और देश के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर यह प्रतिबंध आवश्यक है।

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छात्रों, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को यात्रा प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला को क्‍यों मिली धमकी, जानिए कारण...