• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona time : US to restrict travel from India
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 मई 2021 (10:34 IST)

कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए अमेरिका ने भारत यात्रा पर लगाई रोक

कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए अमेरिका ने भारत यात्रा पर लगाई रोक - Corona time : US to restrict travel from India
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के नये स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते मामले के मद्देनजर भारत के साथ यात्रा प्रतिबंधित करने का फैसला किया है जो चार मई से लागू हो जायेगा भारत में प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। 
 
व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (CDC) की सलाह पर भारत के साथ यात्रा को प्रतिबंधित किए जाने का निर्णय लिया गया है। भारत में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं।

बिडेन ने इस संबंध में एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि
विश्वभर में कोरोना के नए स्ट्रेन का एक तिहाई से अधिक मामले भारत में हैं। देश के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करके मद्देनजर यह प्रतिबंध आवश्यक है।
 
अमेरिका ने हाल ही में अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने और जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी थी। उसने कहा कि ऐसा करना सुरक्षित है क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सभी तरह की चिकित्सीय देखभाल के संसाधन सीमित हो गए हैं।
 
इससे पहले ब्रिटेन, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, यूएई, पाकिस्तान और सिंगापुर सहित कई अन्य देश भी इसी तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं।