गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Shikhar Dhawan donated 20 lakh rupees to buy oxygen cylinder
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 मई 2021 (00:20 IST)

शिखर धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए दिया 20 लाख रुपए का दान

शिखर धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए दिया 20 लाख रुपए का दान - Shikhar Dhawan donated 20 lakh rupees to buy oxygen cylinder
नई दिल्ली। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की घातक दूसरी लहर से परेशानी का सामना कर रहे भारतीय अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) को 20 लाख रुपए का दान दिया है।

इससे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी ‘ऑक्सीजन इंडिया’ नाम की इस एनजीओ को एक करोड़ रुपए का दान दिया था। ‘ऑक्सीजन इंडिया’ का संचालन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनजीओ) के 250 कारोबारियों द्वारा संचालित किया जाता है।

धवन ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद विभिन्न मैचों में प्राप्त अपनी पुरस्कार राशि को भी दान करने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, हम अभी अभूतपूर्व समय में हैं और यह समय की जरूरत है कि हम एक-दूसरे की मदद करने के लिए हरसंभव कोशिश करें।
 
उन्होंने लिखा, मैं 20 लाख रुपए के अलावा 2021 आईपीएल के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैच के बाद मिलने वाली पुरस्कार राशि को मिशन ऑक्सीजन के लिए दान करुंगा जिससे ऑक्सीजन के लिए जरूरी रकम को जमा किया जा सके।
उन्होंने इसके साथ ही सभी फ्रंटलाइन (चिकित्सा और अन्य जरूरी कार्यों से जुड़े हुए) कर्मियों को धन्यवाद दिया जो अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के बीच एक वर्ष से अधिक समय से अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे। मैं सभी से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करता हूं। मास्क का इस्तेमाल करें और स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें।
इससे पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आईपीएल वेतन का 10 प्रतिशत जबकि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने भी अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करने की घोषणा की है।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने इस माहामारी से लड़ाई के खिलाफ ‘पीएम कार्स’ कोष में 50,000 डॉलर का दान दिया था।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मीडिया ने 4200 डॉलर (लगभग 3.11 लाख रुपए), राजस्थान रॉयल्स ने 7.5 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपए विभिन्न एनजीओ को दान किए हैं।(भाषा)