• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Navy deployed warships
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (22:22 IST)

नौसेना ने तैनात किए युद्धक पोत, विदेशों से लाएंगे चिकित्सा ऑक्सीजन

नौसेना ने तैनात किए युद्धक पोत, विदेशों से लाएंगे चिकित्सा ऑक्सीजन - Navy deployed warships
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है, क्योंकि कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के युद्धक पोत शुरू में बहरीन, सिंगापुर और थाईलैंड से ऑक्सीजन लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो पोत- आईएनएस कोलकाता और आईएनएस तलवार बहरीन में मनामा बंदरगाह पर पहुंच चुके हैं, जो 40 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन मुंबई लाएंगे।

अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य पोत आईएनएस जलाश्व बैंकॉक रवाना हो गया है, जबकि आईएनएस ऐरावत इसी मिशन के लिए सिंगापुर जा रहा है।(भाषा)