गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aliens have settled a city on Earth, where is this alien city
Written By
Last Modified: कैलिफोर्निया , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (19:43 IST)

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien City
Alien city on earth: एलियंस को लेकर समय समय पर दावे किए जाते रहे हैं। ऐसा ही दावा कुछ साल पहले किया गया था। तब सवाल उठा था कि क्या एलियन किसी और दुनिया में रहते हुए इस पृथ्वी पर भी रहते हैं और क्या इसके लिए उन्होंने कोई शहर भी बसा रखे हैं? जानकारों का कहना है कि ये ऐसे शहर हैं जो कि इंसानी बस्तियों के पास होने पर भी इंसानी नजरों से दूर हैं। अगर इन दावों पर यकीन किया जाए तो मैक्सिको के पास से ऐसी ही 'एलियन सिटी' के मिलने का दावा किया गया था। 
 
खबर पुरानी है, लेकिन रोचक है। एलियन हंटर कहने वाले कुछ लोगों के ग्रुप ने कुछ साल पहले दावा किया था कि उन्होंने गूगल अर्थ का इस्तेमाल कर इस एलियन सिटी को खोज निकाला है। ये एलियन सिटी पानी के भीतर बसी है और इसकी उपस्थिति कैलिफोर्निया की खाड़ी में है। एलियंस की जानकारी रखने वालों का खास दावा तो इस बात का है कि इस 76 मील लंबे शहर को मैक्सिकन तट से 45 मील की दूरी से भी देखा जा सकता है, जो कि 2.4 मील चौड़ा है।
मैक्सिको गीक यूट्यूब यूजर ने वीडियो शेयरिंग साइट पर गूगल अर्थ डिस्‍कवरी  के फुटेज दिखाए। यह वीडियो कैलिफोर्निया के खाड़ी को जूम करने से पहले गूगल अर्थ को दिखाता है और उसके बाद एलियन सिटी को दिखाता है। देखने में यह भी आ रहा है कि आजकल के प्रमुख अमेरिकी किन्हीं दूसरे अज्ञात ग्रहों पर बुद्धिमान प्राणी होने की संभावना को, अतीत के नेताओं की अपेक्षा गंभीरता से लेते हैं। इसी कारण यह संभव हुआ कि अप्रैल 2020 में रक्षा मंत्रालय ने तीन ऐसे वीडियो जारी किए, जो कि अमेरिकी नौसेना के विमान चालकों ने बनाए थे और जो कुछ साल पहले इंटरनेट पर लीक हो गए थे।
 
क्या कहा था ओबामा ने : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 मई 2021 को, अमेरिकी टीवी चैनल CBS के 'लेट शो' कार्यक्रम में आमंत्रित थे। उस समय वे बड़े अच्छे मूड में थे। कार्यक्रम के प्रस्तोता जेम्स गॉर्डन ने भी उनसे वैसे ही हल्के अंदाज़ में पूछा कि आप UFO यानी उड़न-तश्तरियों के बारे में क्या कहेंगे? उनका उत्तर था- 'बात जब परग्रहीय एलियन्स की हो, तो कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो मैं टेलीविजन पर नहीं बता सकता। (यह जानकारी विभिन्न स्रोतों पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala