गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Algebra, Mobile app, Algebra questions
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (16:41 IST)

अब एल्जेब्रा के सवालों को हल करें ऐप के जरिए

अब एल्जेब्रा के सवालों को हल करें ऐप के जरिए - Algebra, Mobile app, Algebra questions
न्यूयॉर्क। विद्यार्थी ध्यान दें कि अब स्मार्टफोन के जरिए आप बीज गणित का गृहकार्य कर सकते हैं। जी हां, एक नई कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ऐप के जरिए आप एल्जेब्रा (बीज गणित) के सवालों का चरण-दर-चरण समाधान कर सकते हैं। 'रीड्स' ऐप का निर्माण अमेरिका के स्टार्टअप 'सॉकरेटिक' के इंजीनियरों ने किया है। इसमें एक भारतीय इंजीनियर भी शामिल है।
'सॉकरेटिक' में इंजीनियरों के प्रमुख श्रेयांस भंसाली ने कहा कि हम विद्यार्थियों के समक्ष गणित विषय को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में अक्सर सुनते हैं। हर छात्र कुछ साल के लिए गणित लेता ही है और ऐसे में माता-पिता और दोस्तों के लिए भी उनकी मदद कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। 
 
उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे ऐप का निर्माण करना चाहते थे, जो छात्रों की परेशानियों में उनका साथ दे और उन्हें हल मुहैया कराए। भंसाली ने कहा कि हम उसी तरह का अनुभव देना चाहते हैं, जैसा कि एक शिक्षक के साथ पढ़ने पर आपको मिलता है सिवाय इसके कि यह मुफ्त में है और आपके फोन में...। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोयला घोटाला केस में रंजीत सिन्‍हा की जांच हो : सुप्रीम कोर्ट