बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले, 34 तुर्की सैनिकों की मौत
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (12:57 IST)

सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले, 34 तुर्की सैनिकों की मौत

Syria
दमिश्क। सीरिया के इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में गुरुवार को हवाई हमले में 34 तुर्की सैनिकों की मौत हो गई। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इदलिब देहात क्षेत्र और बारा और बिलियन शहरों में रूसी और सीरिया के हवाई हमलों ने 34 तुर्की सैनिक मारे गए।

रुस के तुर्की पर विद्रोहियों को मोबाइल विमानरोधी लांचर उपलब्ध कराए जाने के आरोप के बाद गुरुवार को इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। विद्रोहियों ने विमानरोधी लांचर से रूसी युद्धक विमानों को निशाना बनाया। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि पूर्वी इदलिब देहात क्षेत्र में सरायकेब शहर के आसपास भी लड़ाई जारी है।

तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने सरायकेब पर कब्जा कर लिया और दमिश्क को अलेप्पो से जोड़ने वाले एम 5 राजमार्ग को काट दिया। इदलिब में 2 महीने तक चलने वाले सीरियाई अभियान का उद्देश्य राजमार्ग की सुरक्षा करना था।

इस सप्ताह की शुरुआत में सीरियाई सेना ने राजमार्ग को सुरक्षित करने की घोषणा की। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि रूसी समर्थित सेना एम 5 राजमार्ग को फिर से खोलने के लिए जवाबी कार्यवाही कर रही है।