शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. सीरियाई रक्षा तंत्र ने इसराइल की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (10:36 IST)

सीरियाई रक्षा तंत्र ने इसराइल की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया

Syria killed the missile | सीरियाई रक्षा तंत्र ने इसराइल की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया
बेरूत। सीरिया के विमानरोधी तंत्र ने इसराइल की मिसाइलों पर गोलियां चलाईं जिससे एक मिसाइल दमिश्क के बाहरी इलाके में जाकर गिरी।
 
आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने एक रिपोर्ट में बताया कि शत्रु मिसाइल कब्जे वाले क्षेत्रों से दागी गईं। सना का इशारा इसराइल की ओर था। इसमें कहा गया कि इनमें से एक मिसाइल दमिश्क के उपनगर अकराबा में जा कर गिरी।
इसराइली सेना की एक प्रवक्ता ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इसराइल विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं देता। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरियाई शासन और ईरानी ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी गईं जिससे उपनगर दमिश्क में तीन धमाके सुनाई दिए। (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
Live commentary : झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम