रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, उत्तरी सीरिया की 7 जेलों में 14600 आईएस आतंकवादी
मॉस्को। रूस के रक्षा मंत्रालय ने उत्तरी सीरिया के अल हसाकाह प्रांत की जेलों का नक्शा जारी कर कहा है कि यहां आईएस के कम से कम 14,600 आतंकवादी हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय के बयानों के अनुसार पूर्वोत्तर सीरिया में आईएस आतंकवादियों के लिए 7 जेल हैं जिनमें 14,600 आतंकवादी हैं और आईएस समर्थक के परिवारों सहित विस्थापितों के 8 शिविर हैं।
मंत्रालय ने रविवार को कहा कि आईएस के अधिकांश आतंकवादी शादादी जेल में 9,000, अल-हवेल में 1,600 और अलौआ में 1,500 आतंकवादी हैं। इसके अलावा अल हसकाह और अल-मलिकियाह की केंद्रीय जेलों में 1,100 और 650 आईएस के आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि 1,06,000 विस्थापित लोग 8 शिविरों में रह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आतंकवादी संगठन आईएस ने 2011 में सीरिया में गृहयुद्ध के बाद देश के बड़े भाग पर कब्जा कर लिया था लेकिन 2017 में यह घोषणा की गई थी कि देश में आतंकवादी संगठन को हरा दिया गया है। (सांकेतिक चित्र)