• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. air attack in syria, 17 deaths
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2017 (08:22 IST)

सीरिया में हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

सीरिया में हवाई हमले में 17 लोगों की मौत - air attack in syria, 17 deaths
बेरूत। सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ता समूहों के अनुसार उत्तरी शहर रक्का के दक्षिण में हुए हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए। रक्का को आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने एक तरह से अपनी राजधानी बना रखा है।
 
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि रातला और कसरात गांवों के बीच की सड़क पर किए गए हवाई हमले में 17 लोग मारे गए। समूह ने कहा कि आज किए गए हमले में बसों को निशाना बनाया गया और मृतकों की पहचान नहीं हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हुई