बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. after kiki challenge social media has mary poppins challenge
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अगस्त 2018 (12:13 IST)

ब्लू व्हेल, मोमो, किकी के बाद आया एक और जानलेवा चैलेंज 'मैरी पॉपिंस', भूलकर भी ना आजमाएं

Blue Whale
इंटरनेट पर इन दिनों खतरनाक और जानलेवा चैलेंज की बाढ़ सी आ गई है। ब्लू व्हेल, मोमो, डेयर एंड ब्रेव, किकी के बाद एक नया चैलेंज लोगों को अपनी जान जोखिम में डालने के लिए उकसा रहा है। ब्लू व्हेल, किकी और मोमो के बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया में कूदो यानी 'मैरी पॉपिंस' नामक एक चैलेंज आया है।
 
क्या है मैरी पॉपिंस चैलेंज : मैरी पॉपिंस नामक यह नया चैलेंज बेहद ही खतरनाक और जानलेवा है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए लोगों को एक बड़े छाते की जरूरत पड़ती है। इसमें छाते का इस्तेमाल पैराशूट की तरह किया जाता है। इस चैलेंज को स्वीकार करने वाले व्यक्ति को किसी इमारत की छत पर या ऊंची जगह पर जाकर इस छाते को पैराशूट की तरह खोलकर वहां से कूदना पड़ता है।

यह चैलेंज इतना ज्यादा खतरनाक है कि इसमें भाग लेने वाले की जान भी जा सकती है। सोशल मीडिया पर इस चैलेंज के सैकड़ों वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि चैलेंज जानलेवा साबित हो सकता है। सुरक्षा विशेषज्ञ के साथ पुलिस भी लोगों को चेतावनी दे रही है कि मैरी पॉपिंस नामक इस चैलेंज को आजमाने की कोशिश भूलकर भी न करें।