1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. After Adani, Hindenburg Research Targets Twitter Co-Founder Jack Dorsey s Payment App Block
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 23 मार्च 2023 (22:46 IST)

अडाणी के बाद हिंडनबर्ग के निशाने पर अब ये कंपनी, एक के बाद एक कई खुलासे

अडाणी ग्रुप के बाद अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के निशाने पर टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक (Block Inc) आ गई है।  हिंडनबर्ग ने अमेरिकी कंपनी ब्लॉक इंक के खिलाफ 23 मार्च को एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) की अगुवाई वाले मोबाइल पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ा दिया। कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने की लागत को काफी कम करके बताया है।
 
शॉर्ट सेलर फर्म ने कहा कि उसने ब्लॉक इंक के शेयरों में शॉर्ट-पोजिशन ली है यानी उसने इसके शेयरों में गिरावट आने पर दांव लगाया है। 
 
हिंडनबर्ग ने कहा है कि हमने करीब 2 सालों की पड़ताल के बाद यह पाया है कि ब्लॉक इंक ने सिस्टमैटिक रूप से उस डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है, जिसकी मदद करने का वह दावा करती है।

24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट ने ग्रुप के कंपनियों की चाल ही बिगाड़ दी। इनमें रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी किसी कंपनी के शेयर पुराने लेवल पर नहीं पहुंच पाए।

रिपोर्ट में ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी को सजा पर कांग्रेस का ऐलान, विजय चौक तक निकालेंगे मार्च