मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 07 july 2025 live updates
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (18:15 IST)

ब्रिक्स देश आतंकवाद के खिलाफ हुए एकजुट तो ट्रंप ने दे डाली 10 फीसदी टैरिफ की धमकी

brics summit
ब्रिक्स समूह ने रविवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आतंकवाद को 'कतई बर्दाश्त न करने' का दृष्टिकोण अपनाने तथा इससे मुकाबला करने में दोहरे मापदंड त्यागने के भारत के रुख को दोहराया। ब्राजील के इस समुद्र तटीय शहर में समूह के दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन के पहले दिन ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही सहित आतंकवाद से निपटने में अपने दृढ़ दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। ब्रिक्स नेताओं ने 'रियो डी जेनेरियो घोषणापत्र' जारी किया, जिसमें आतंकवाद के खतरे, पश्चिम एशिया की स्थिति और व्यापार एवं शुल्क से संबंधित मुद्दों सहित कई महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर समूह के रुख को दर्शाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। घोषणापत्र में नेताओं ने कहा, ‘‘हम 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं'। ब्रिक्स ने आतंकवादियों की सीमापार आवाजाही, आतंकवाद के वित्तपोषण और आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने सहित सभी तरह के आतंकवाद से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। ब्रिक्स घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘हम ‘आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने' की नीति सुनिश्चित करने और आतंकवाद का मुकाबला करने में दोहरे मापदंड को खारिज करने का आग्रह करते हैं''


06:13 PM, 7th Jul
मप्र में भालू के हमले में तीन लोगों की मौत : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में संजय गांधी बाघ अभयारण्य के पास एक गांव में गुस्साए स्थानीय निवासियों ने सोमवार को भालू को पीट-पीटकर मार डाला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर बस्तुआ गांव के पास एक झाड़ी में दिन के समय हुई। मारवास थाने के प्रभारी निरीक्षक भूपेश वैस ने कहा कि बाघ अभयारण्य के पास भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से लैस होकर भालू को घेर लिया और उसे मार डाला। मृतकों की पहचान बब्बू यादव, दीनबंधु साहू और संतोष यादव के रूप में हुई है।

11:39 AM, 7th Jul
केदारनाथ यात्रा पर एक बार फिर ब्रेक : केदारनाथ यात्रा पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से केदारनाथ हाईवे मुनकटिया में बंद कर दिया गया है। इसके बाद सोनप्रयाग में यात्रियों को रोका  गया है। पहाड़ों में कल रात से लगातार भारी जारी है। बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है, वहीं बद्रीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिर रहा है, जिस कारण चारधाम यात्रियों को भी परेशानियां हो रही है। केदारनाथ हाईवे के मुनकटिया में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद है, जिससे केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोका गया है। वहीं, बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद पड़ा है। राजमार्गों को खोलने को लेकर एनएच विभाग की मशीने जुटी हुई है। बारिश इसी प्रकार होती रही, तो दिक्कतें अधिक बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और बारिश के अलावा भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की है। पहाड़ों में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती दिखाई दे रही है और लगातार कल रात से बारिश जारी है। केदारनाथ धाम सहित रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हैं।

11:02 AM, 7th Jul
कभी भी हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर, नितिन गडकरी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया में कभी भी तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है। दरअसल, नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इजरायल-ईरान और रूस-यूक्रेन संघर्ष की वजह से विश्व युद्ध की आशंका बनी हुई है। नागपुर में रविवार को आयोजित 'बियॉन्ड बॉर्डर्स' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वैश्विक संघर्ष और मानवता के संकट को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा दुनिया में इस समय संघर्ष का माहौल है। इजरायल और ईरान के बीच, रूस-यूक्रेन के बीच जो हो रहा है, उसकी पृष्ठभूमि में कभी भी विश्व युद्ध छिड़ सकता है। गडकरी ने कहा कि आज का युद्ध केवल सैनिकों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि मिसाइलों, ड्रोन और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से सीधा नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। गडकरी ने अपने भाषण में महाशक्तियों की तानाशाही और अधिनायकवादी नेचर पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समन्वय, सद्भाव और प्रेम की भावना में गिरावट आ रही है। मानवता की रक्षा कठिन होती जा रही है, क्योंकि आम नागरिक भी युद्ध का निशाना बन रहे हैं। मिसाइल हमले अब नागरिक बस्तियों तक पहुंच चुके हैं। युद्ध सिर्फ सैन्य नहीं अब नैतिक और सामाजिक युद्ध भी लड़े जा रहे हैं। गडकरी का बयान ऐसे समय में आया है जब मध्य-पूर्व में इजरायल और ईरान और यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।

10:30 AM, 7th Jul
शाहजहां शेख ही निकला संदेशखाली हिंसा का मास्टरमाइंड : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा के मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बाहुबली नेता शाहजहां शेख समेत 25 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच एजेंसी की यह कार्रवाई कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। कोर्ट ने राज्य पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाया है। इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था। दर्ज एफआईआर में हत्या, अपहरण, दंगा फैलाने और सबूत मिटाने जैसी IPC की धाराएं शामिल की गई हैं। बता दें कि इस मामले की जांच अब तक पश्चिम बंगाल सीआईडी कर रही थी। लेकिन, आरोप है कि राज्य सरकार के प्रभाव के चलते अब तक इस मामले में कोई प्रगति ही नहीं हो रही थी, जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। सीबीआई को इस केस की जांच सौंपते हुए जस्टिस सेनगुप्ता ने पश्चिम बंगाल की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि केवल ये घटना ही नहीं पिछले मामलों में भी बार-बार पुलिस शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है।

10:14 AM, 7th Jul
Kashi Vishwanath Temple : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अब से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जिसमें मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने पर मुहर लगा दी गई। इस बैठक में ये तय किया गया कि सावन माह के बाद किसी भी प्रकार का प्लास्टिक लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन महीने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहे हैं। ऐसे में लाखों भक्त रोजाना मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जल चढ़ाने के लिए आते हैं। जिसके देखते हुए रविवार को मंदिर प्रशासन की बैठक हुई। इस बैठक में ये तय किया गया कि सावन महीने से ही बाबा के दरबार को प्लास्टिक से मुक्त करने की मुहिम चलाई गई है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया 2024 दिसंबर में मंदिर न्यास की तरफ से परिसर में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए फैसला लिया गया था। जिसके बाद अब इस पर काम शुरू किया जाएगा। सावन माह में अलग-अलग कैंपेन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। 10 अगस्त 2025 से मंदिर परिसर में श्रद्धालु किसी भी प्रकार का प्लास्टिक लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
 

08:51 AM, 7th Jul
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क : एलन मस्क ने अमेरिका में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद ट्रंप का इस पर पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने मस्क के इस कदम को हास्यास्पद बताते हुए तंज कसा है। ट्रंप ने कहा कि वो पटरी से उतर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तीसरी पार्टी शुरू करना केवल भ्रम पैदा करेगा। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि तीसरी पार्टियां जिस एक चीज के लिए अच्छी हैं वह है पूर्ण और कुल अराजकता। हमारे पास पहले ही वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ बहुत अधिक अराजकता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन पार्टी एक सुगठित मशीन है, जिसने देश के इतिहास का सबसे बड़ा विधेयक पास किया है, जो एलन मस्क की ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) अनिवार्यता को समाप्त करता है। ट्रंप का यह भी दावा है कि मस्क को पहले ही जानकारी थी कि ट्रप ईवी अनिवार्यता को खत्म करने वाले हैं और इसके बावजूद मस्क ने समर्थन दिया था।