मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 8 terrorists killed in Khyber Pakhtunkhwa province of Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (15:40 IST)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 8 आतंकवादी ढेर, एक सैनिक भी मारा गया

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 8 आतंकवादी ढेर, एक सैनिक भी मारा गया - 8 terrorists killed in Khyber Pakhtunkhwa province of Pakistan
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आतंकवादी ठिकाने पर रातभर चलाए गए अभियान में 8 आतंकवादी मारे गए। कार्रवाई में 1 पाकिस्तानी सैनिक की भी मौत हो गई। वारदात के स्थल से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए। ये आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने जैसे कृत्यों में शामिल थे।
 
समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के अनुसार 'इंटरसर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक दक्षिण वजीरिस्तान जिले के शिनवारसाक इलाके में जानकारी के आधार पर एक अभियान (आईबीओ) चलाया गया जिसमें सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। कार्रवाई में 1 सैनिक की भी मौत हो गई।
 
बयान के अनुसार सैनिकों ने प्रभावी ढंग से आतंकवादियों का मुकाबला किया। अभियान में दुर्दांत आतंकवादी कमांडर जॉन मुहम्मद उर्फ चारघ सहित 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया। बयान में बताया गया कि वारदात के स्थल से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए। ये आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने जैसे कृत्यों में शामिल थे।
 
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मारे गए आतंकवादी किस संगठन के थे, इसका पता लगाया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केरल कांग्रेस को बड़ा झटका, एके एंटनी के बेटे अनिल भाजपा में शामिल