गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 6 year old youtuber ryan earns 11 million dollars
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (10:34 IST)

Youtube ने 6 साल के बच्चे को बनाया करोड़पति, एक साल में कमाए 70 करोड़ रुपए

Youtube ने 6 साल के बच्चे को बनाया करोड़पति, एक साल में कमाए 70 करोड़ रुपए - 6 year old youtuber ryan earns 11 million dollars
ऑनलाइन मीडिया आज के समय में कमाई का सबसे बड़ा साधन बनता जा रहा। पिछले कुछ सालों में यूट्यूब चैनल के जरिए कई लोगों ने लाखों और करोंड़ों रुपए की कमाई की है। ऐसा ही एक 'नन्हा बिजनेसमैन है जिसे यूट्यूब ने करोड़पति बना दिया है।
 
 
रेयान यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करता है। रेयान अब अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट के 2,500 US स्टोर्स और वेबसाइट पर खुद के ब्रांड के खिलौने बेचेगा। रेयान के खिलौनों की रेंज का नाम Ryan's World है और अक्टूबर में दूसरे रिटेलर्स तक इनकी पहुंच होगी। यूट्यूब पर पर खिलौनों का रिव्यू करने वाला रेयान करोड़पति है। पिछले साल उसने खिलौनों का रिव्यू करके करीब 70 करोड़ की कमाई की है।
 
रेयान ने एक डिब्बे से 100 खिलौने निकालने का वीडियो यूट्यूब पर डाला था जिसे करीब 800 मिलियन लोगों ने देखा था। रेयान के 45 प्रतिशत वीडियो यूएस के होते हैं और 6.6 प्रतिशत वीडियो यूके से जुड़े होते हैं।
 
हाल ही में फोर्ब्स ने सबसे कमाई करने वाले चैनलों की लिस्ट रेयान के चैनल का नाम भी शामिल किया है। महज छह साल के रेयान ने यूट्यूब चैनल ने बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों को कमाई में पीछे छोड़ दिया है।

रेयान अपने यूट्यूब वीडियोज में अलग-अलग किस्म के खिलौनों का रिव्यू करता है। वो न सिर्फ रिव्यू करता है बल्कि कई तरह की रोचक चीजें भी बनाना सिखाता है।
ये भी पढ़ें
मंच पर बैठने के लिए भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, गाली-गलौच